देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव के वकील कामेश्वर यादव हत्याकांड में पुलिस गुरुवार को मामले के आरोपित मोनू राउत को गिरफ्तार किया. मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने रांगामोड़ से मोनू को गिरफ्तार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मोनू कोर्ट से फरारी चल रहा था.
वर्ष 2010 में कामेश्वर यादव की पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.
कामेश्वर आरटीआइ कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने मनरेगा से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी आरटीआइ से मांगी थी. इस मामले में मोनू समेत नया चितकाठ पंचायत के कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.