29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में देवघर पुलिस ने दबोचा बाइक रिसिवर को

देवघर/राजमहल: दो दिन से देवघर पुलिस की टीम ने बाइक चोरी में संदिग्ध एक आरोपित की निशानदेही पर साहेबगंज जिले के राजमहल व उधवा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान देवघर पुलिस की टीम ने दो कथित बाइक रिसिवर को हिरासत में लिया है. इनलोगों के पास से पुलिस द्वारा दो बाइक भी […]

देवघर/राजमहल: दो दिन से देवघर पुलिस की टीम ने बाइक चोरी में संदिग्ध एक आरोपित की निशानदेही पर साहेबगंज जिले के राजमहल व उधवा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान देवघर पुलिस की टीम ने दो कथित बाइक रिसिवर को हिरासत में लिया है. इनलोगों के पास से पुलिस द्वारा दो बाइक भी जब्त किया गया है.
हालांकि पूछे जाने पर देवघर पुलिस की छापेमारी टीम ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार देवघर पुलिस की छापेमारी टीम उक्त दोनों कथित बाइक रिसिवर को साहेबगंज से साथ लेकर वापस लौट गयी है. इन दोनों से देवघर पुलिस की छापेमारी टीम पूछताछ करने में जुटी है. देवघर से पहुंची छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा कर रहे थे, जबकि साथ में एसआइ नवीन कुमार सिंह समेत राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआइ केडी यादव, एएसआइ राजेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
मास्टरमाइंड की तलाश
अंतरराज्यीय चोर गिरोह जो मुख्य रूप से झारखंड, बिहार व बंगाल में चोरी की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल काे दूसरे राज्य भेजता है. पुलिस का मानना है कि गिरोह का मास्टरमाइंड राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र का है, जो तीन राज्यों के मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिलाता है. इस गिरोह में इन दोनों थाना क्षेत्रों के अलावे विभिन्न जगहों के भी आरोपित शामिल हैं.
कलियाचक में बनता है फरजी कागजात : सूत्रों पर भरोसा करें तो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलियाचक में चोरी की माेटरसाइकिल का चेचिस नंबर को घिस कर नया चेचिस नंबर पंच किया जाता है. साथ ही शपथ पत्र के साथ फरजी कागजात भी बनाया जाता है. इन तीनों राज्यों में चोरी की गयी मोटरसाइकिलों का फरजी कागजात कलियाचक में ही बनता है. इसके बाद चोरी की बाइक को इन्हीं फरजी कागजातों पर खपाया जाता है. पुलिस इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें