उक्त बातें बाबा मंदिर पूजा करने आये संताल परगना के आयुक्त बलेश्वर सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस साल सुरक्षा व्यवस्था को विशष फोकस करते हुए सरकार से अधिक पुलिस बल व पदाधिकारियों क मांग की गयी है.
बाबाधाम से बासुकिनाथ तक अधुनिक लाइट लगाने के अलावा बस पड़ाव से लेकर आये भक्तों के आवासीय स्थलों पर शौचालय व चलित बायो टॉयलेट लगाने की व्यवस्था होगी. मंदिर की आंतरिक व्यवस्था पर कहा कि मंदिर की परंपरा को देखते हुए वर्तमान में हाइकोर्ट ने उपायुक्त को सारी जिम्मेवारी दी है. लेकिन, बाद में डीसी को भी मंदिर के खर्च आवंटित करने का आदेश दिया जायेगा इससे अधिक खर्च कमिश्नर व बड़े योजनओं के खर्च को मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिये जायेंगे. जहां तक मंदिर के आंतरिक खर्च में कोई अड़चन न आये इस संबंध में बोर्ड के समक्ष बातों को रखेंगे.