कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार में प्रतिदिन 15 से 18 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है. वर्ष 2019 तक यह 30 किमी करने का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि आज 18 हजार गांवों में बिजली नहीं है. हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंच जाये. सरकार ने 1.75 लाख मेगावाट बिजली का लक्ष्य रखते हुए इसकी प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर ली है. कहा कि सरकार यूरोप, चीन की तरह कौशल विकास पर काम कर रही है. देश में महज 2.5 फीसदी लोग ही हुनरमंद है. सरकार ने दो साल में सवा लाख करोड़ ऋण बैंकों से देने का काम किया है. वहीं एक लाख करोड़ रुपये की बचत की है.
Advertisement
बिहार में चल रहा जंगलराज-टू
देवघर : केंद्र सरकार के सूक्ष्म व लघु उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आज देवघर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में जंगलराज-टू चल रहा है. राज्य में हर छठे दिन दो से तीन लोगों की हत्या हो रही है. अपहरण फिर से उद्योग का रूप लेने लगा है. राज्य की जनता आजिज […]
देवघर : केंद्र सरकार के सूक्ष्म व लघु उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आज देवघर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में जंगलराज-टू चल रहा है. राज्य में हर छठे दिन दो से तीन लोगों की हत्या हो रही है. अपहरण फिर से उद्योग का रूप लेने लगा है. राज्य की जनता आजिज आ गयी है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने राजद नेता लालू यादव व नीतीश कुमार पर निशाना साधते कहा कि दोनों नेता नकलची हैं. छह माह के कार्यकाल में बिहार सरकार की उपलब्धि शून्य है. शराबंदी पर बिहार सरकार की आलोचना करते कहा कि पहले नीतीश कुमार ने लोगों को शराबी बनाया और अब शराबबंदी का दावा कर रहे हैं. यह पहले से भी कई राज्यों में लागू है.
उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते कहा कि दो साल में केंद्र की मोदी सरकार ने कई उपलब्धि हासिल की है. विपक्ष केंद्र सरकार के कार्यकाल को नकार रहा है, उनके सर्टिफिकेट की जरूरी भाजपा को नहीं है. कहा कि दो साल में केंद्र सरकार ने विकास की जमीन तैयार की है जिस पर तीन साल तक विस्तार से काम होगा.
इससे पहले श्री सिंह ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की और वहां भी संवाददाताओं से बात करते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. मौके पर नवल किशोर राय, राकेश रंजन बुलबुल, पंकज भदौरिया, मुकेश पाठक, हरि किशोर सिंह, अजय सिंह, जय कुमार सिंह, भरत भैया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement