Advertisement
मेहरमा में तीन की मौत, चार जख्मी
मेहरमा: बुधवार को प्री-मानसून की बारिश के साथ आयी जोरदार आंधी ने तीन की जान ले ली है. दिन के 11 बजे तेज आंधी के दौरान मेहरमा प्रखंड के सुखाड़ी पंचायत अंतर्गत शोभापुर गांव में त्रिवेणी ठाकुर के दो बच्चे की मौत अर्द्धनिर्मित मकान के ढह जाने से हो गयी. वहीं शंकरपुर गांव की 50 […]
मेहरमा: बुधवार को प्री-मानसून की बारिश के साथ आयी जोरदार आंधी ने तीन की जान ले ली है. दिन के 11 बजे तेज आंधी के दौरान मेहरमा प्रखंड के सुखाड़ी पंचायत अंतर्गत शोभापुर गांव में त्रिवेणी ठाकुर के दो बच्चे की मौत अर्द्धनिर्मित मकान के ढह जाने से हो गयी. वहीं शंकरपुर गांव की 50 वर्षीय महिला रेणु देवी की मौत बागीचे में आम की रखवाली के दौरान पेड़ की डाल टूट कर सिर पर गिर जाने से हो गयी. सिंघाड़ी गांव में भी दीवार ढहने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हाे गयी है.
मां घर पर नहीं थी, तभी गिरा दीवार : बताया जाता है कि शोभापुर गांव में त्रिवेणी ठाकुर के दोनों बच्चे घर पर थे व मां बाहर गयी थी. तभी आंधी के दौरान अचानक ऊपर दीवार गिर गया. इससे सात वर्षीय राखी कुमारी व पांच वर्षीय रूपक कुमार दब गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के क्रम में राखी की मौत रास्ते में हो गयी. वहीं रूपक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सिंघाड़ी में दो महिला जख्मी : वहीं सिंघाड़ी गांव में कच्चा मकान के गिरने से दब कर हुश्नआरा खातून तथा आलम निगार खातून गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
बीडीओ ने मृतक के परिजनों को दिया सांत्वना : बीडीओ राजीव कुमार ने दोनों गांवाें के मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा ढाई-ढाई हजार रुपये दिये. बीडीओ ने कर्मचारी को रिपोर्ट का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में अब तक 20 घर गिरने की सूूचना है. सभी को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement