तिसरी (गिरिडीह): तिसरी थाना इलाके के भुराई गांव के समीप अपराधियों ने देवघर के सिमेंट व्यवसायी के दो कर्मी के साथ मारपीट कर 2.83 लाख रुपये लूट लिया. घटना रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे की है. घटना के शिकार हुए देवघर निवासी चंदन कुमार गुप्ता और राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे दोनों जेएसएस ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं.
ट्रांसपोर्ट देवघर की है और मालिक सिमेंट का भी व्यवसाय करते हैं. रविवार को दोनों बाइक पर सवार होकर बकाया की वसूली करने तिसरी के गुमगी पहुंचे थे. गुमगी के सिमेंट व्यवसायी गुरूदेव मोदी व मुकेश साव से बकाया की वसूली कर कुल 2.83 लाख रुपये लेकर दोनों तिसरी-गावां मुख्य मार्ग से वापस देवघर जा रहे थे.
मार्ग के भुराई पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने के बाद रिवाल्वार का भय दिखा कर रुपये से भरा बैग छिन कर अपराधी भाग गये. पीङितों ने बताया कि अपराधी लूटपाट करने के बाद तिसरी की ओर भागे. इस मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दिया. थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि लूट की घटना को लेकर जांच किया जा रहा है. कर्मी भी संदेह के घेरे में हैं.