Advertisement
देवघर पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में की छापेमारी
जसीडीह : देवघर जिले की एक विशेष पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छापेमारी टीम ने एक-दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गये संदिग्धों से पुलिस टीम के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. उक्त पूछताछ में कुछ सफलता हाथ लगी है […]
जसीडीह : देवघर जिले की एक विशेष पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छापेमारी टीम ने एक-दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.
हिरासत में लिए गये संदिग्धों से पुलिस टीम के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. उक्त पूछताछ में कुछ सफलता हाथ लगी है या नहीं, इस बारे में कोई भी पदाधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में घटित हुई चोरी, लूट व छिनतई कांडों के आरोपितों की तलाश के लिये उक्त छापेमारी अभियान चलाया गया था. छापेमारी अभियान में एक वरीय पदाधिकारी सहित तीन थानेदार सशस्त्र बलों के साथ सादे लिवास में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement