18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यापन के बाद फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर हो कार्रवाई

देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले मंगलवार को नवनियुक्त शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से पैदल मार्च किया. समाहरणालय पहुंच कर डीसी देवघर के नाम बीसीओ मणिकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बगैर सत्यापन रिपोर्ट के नवनियुक्त शिक्षकों को फर्जी करार देना जिले को बदनाम करने की […]

देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले मंगलवार को नवनियुक्त शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से पैदल मार्च किया. समाहरणालय पहुंच कर डीसी देवघर के नाम बीसीओ मणिकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बगैर सत्यापन रिपोर्ट के नवनियुक्त शिक्षकों को फर्जी करार देना जिले को बदनाम करने की साजिश को दर्शाती है. अविलंब विशेष दूत भेज कर नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाये.

पहली प्राथमिकता टेट प्रमाण पत्र के सत्यापन को दिया जाये. सत्यापन के बाद ही गलत प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये. चार माह से वेतन के अभाव में कार्य करने वाले शिक्षकों के समक्ष आर्थिक तंगी है. इसलिए सत्यापन की प्रत्याशा में शपथपत्र लेकर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाये. एनपीएस एवं मानव संपदा फॉर्म भरने संबंधी आदेश अविलंब निर्गत करें.

प्रशासन द्वारा जांचोपरांत संदेहास्पद पाये गये 31 नवनियुक्त शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया जाये. फर्जीवाड़ा से संबंधित शिक्षकों की पहचान स्पष्ट की जाये. देवघर में स्कूल खुला है. परंतु पठन-पाठन स्थगित है. इसलिए स्कूलों में पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाये. ज्ञापन में मंच के जिलाध्यक्ष स्कन्द कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, सचिव कुमार मणिशंकर, कार्तिक यादव, धनंजय यादव, प्रदीप कुमार यादव, प्रेमकांत यादव, प्रकाश भूषण, कृष्णा कुमार, उज्जवल कुमार भगत, सुनील कुमार मिस्त्री, संजय कुमार रजक, निशा कुमारी, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, प्रेम सागर, हरिवंश पोद्दार, वीर बहादुर मंडल, किशोर कुमार भारती आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें