– डीआइडी लिटिल मास्टर सीजन-3
– मिठी के पिता पेशे से हैं इलेक्ट्रीशियन
– कोलकाता के स्वभूमि में चार जनवरी को आयोजित हुआ ऑडिशन
देवघर : कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. वह किसी न किसी रूप में जग के सामने आ ही जाती है. कुछ इसी तरह का कारनामा किया है देवघर की बच्ची मिठी मुस्कान ने. 10 वर्षीय मिठी का चयन डीआइडी लिटिल मास्टर सीजन-3 (डांस के बाप) के लिए हुआ है. मिठी के पिता गणोश राम पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं.
जल्द ही वह अपना परफार्मेस मुंबई में देगी. इससे पूर्व कोलकाता के नारकेल डांगा मेन रोड स्थित स्वभूमि नामक ऑडिटोरियम में उसका ऑडिशन लिया गया. इस ऑडिशन में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें 73 प्रतिभागियों को अगले राउंड में जगह मिली है.
उसकी इस सफलता से शहरवासी काफी हर्षित हैं. उक्त जानकारी मिठी के डांस शिक्षक व प्रशिक्षक विप्लव विश्वास ने दी. उन्होंने बताया कि उनकी शिष्या मिठी देवघर में शारदा एक्रो योगा ग्रुप से जुड़ी हुई है. अपने लक्ष्य को लेकर वो अपनी तैयारी में जुट गयी है.