23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में मिली लापता राजेश की लाश

जसीडीह : दो दिनों से लापता राजेश राम (31) की लाश रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जनार्दन कॉलोनी के समीप मधुवागढ़ा तालाब के बगल गड्ढा नुमा तालाब में मिली. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार एवं एसआइ सागर हेंब्रम पुलिस कर्मी के साथ घटना स्थल पहुंच लाश को तालाब से बाहर निकलवाये. साथ […]

जसीडीह : दो दिनों से लापता राजेश राम (31) की लाश रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जनार्दन कॉलोनी के समीप मधुवागढ़ा तालाब के बगल गड्ढा नुमा तालाब में मिली.

सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार एवं एसआइ सागर हेंब्रम पुलिस कर्मी के साथ घटना स्थल पहुंच लाश को तालाब से बाहर निकलवाये. साथ ही मृतक राजेश के भाई टिंकू कुमार के बयान पर कानूनी कार्रवाई की. लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने कहा कि राजेश राम देवघर के कल्याणपुर के निवासी स्व दिनेश राम का पुत्र था और जसीडीह बाजार स्थित एक होटल में एक वर्ष पूर्व से दैनिक मजदूरी पर काम करता था. जानकारी के अनुसार 12 जनवरी-14 को दोपहर 12 बजे होटल से चला था. इसके बाद वापस लौट कर नहीं आया तो होटल संचालक व परिजनों ने राजेश को खोजना शुरू किया.

इसी दौरान शनिवार को राजेश का कपड़ा इस तालाब के पास मिला. इसके बाद खोताखोर कन्हैया लाल और प्रमोद को बुलाकर तालाब में राजेश की खोज करायी गयी. रविवार को लापता राजेश की लाश मिली. मृतक का भाई टिंकू ने कहा कि राजेश को मिरगी की बीमारी थी. उसकी लाश मिलते ही पत्नी, मां,भाई आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें