Advertisement
एक सप्ताह के अंदर साफ करें शहर वरना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र विकास प्राधिकार के सामान्य परिषद की बैठक में सीएम रघुवर दास ने देवघर की साफ-सफाई पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए नीयत साफ होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर पूरा शहर साफ-सुथरा होना चाहिए वरना जिम्मेवार अधिकारी […]
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र विकास प्राधिकार के सामान्य परिषद की बैठक में सीएम रघुवर दास ने देवघर की साफ-सफाई पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए नीयत साफ होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर पूरा शहर साफ-सुथरा होना चाहिए वरना जिम्मेवार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई के बदले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जायेगी. सीएम ने दुमका की निविदा के दर पर शहर तथा कांवरिया पथ पर बड़ी संख्या में डस्टबीन लगाये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि मेले के दौरान रविवार व सोमवार को शीघ्र दर्शनम पूजा पर रोक रहेगी.
10 जुलाई तक सभी काम पूर्ण करें : सीएम ने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ पर बड़ी संख्या सिंटैक्स की टंकी लगायें व उसी से पेयजल, स्नान एवं कांवरिया पथ पर बिछे बालू पर पानी छिड़काव व इन्द्र वर्षा की व्यवस्था पीएचइडी करे. इस बार कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम पथ प्रमंडल करेगा. बालू बिछाने का काम जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाये. सीएम ने श्रावणी मेला से पहले 10 जुलाई तक सभी काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ पर बायोटॉयलेट बनाया जायेगा.
मेले से पहले सदर अस्पताल नये भवन में शिफ्ट करें
सीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्था उच्चस्तरीय हो तथा डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ केवल कर्तव्य नहीं सेवा भाव से कार्य करें. उन्होंने सिविल सर्जन देवघर को नये सदर अस्पताल में विद्युत व्यवस्था बहाल करने तथा मेले से पहले अस्पताल को नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
प्रतिनियुक्त जवानों को मिले अच्छा भोजन-पानी
उन्होंने मेला क्षेत्र को 14 थाना क्षेत्र में बांटने और डयूटी की स्थायी और कारगर व्यवस्था किये जाने पर एसपी की प्रशंसा की. मेले के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को अच्छा भोजन, पानी समय पर मिले और आवासन की बेहतर सुविधा मिले, यह डीआइजी सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement