मधुपुर : शहर के रामचंद्र बाजार हटिया के निकट शनिवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बिजली खंभे व रेलवे की दीवार में टक्कर मार दी. इसके बाद घटना से गुस्साये राहगीरों ने ट्रक चालक व खलासी की पिटाई कर दी. वहीं पुलिस पहुंचने से पहले ही दोनों भाग निकले.
ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हटिया की सड़क दिन भर जाम रही. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है. ट्रक (जेएच 12 सी/1467) पंचमंदिर रोड होते हुए शांति निकेतन बाजार जा रहा था. गति काफी तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बताया जाता है कि नो इंट्री जोन में यह घटना हुई. इस वक्त स्कूल का समय होता है, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. शाम तक ट्रक को हटाया नहीं जा सका था. घटना में रेल व बिजली विभाग के सामान की क्षति हुई है. इधर, नो इंट्री जोन में बड़े ट्रकों की प्रवेश से लोगों में आक्रोश है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ नंदकिशोर लाल ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक, देवघर को पत्र लिख कर ट्रैफिक कर्मियों का आवासन मधुपुर में सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देवघर से 11 बजे ट्रैफिक कर्मी आते हैं और दो बजे से पहले चले जाते हैं. इसकी भी रिपोर्ट की गयी है.