27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस

देवघर: बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल सह सीआइडी एसपी जया रॉय ने दूसरे दिन देवघर परिसदन में जामताड़ा समेत दुमका व साहेबगंज के एसडीपीओ के साथ बैठक की. इन तीनों जिलों के थाने में अब तक दर्ज हुए साइबर मामलों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कहा […]

देवघर: बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल सह सीआइडी एसपी जया रॉय ने दूसरे दिन देवघर परिसदन में जामताड़ा समेत दुमका व साहेबगंज के एसडीपीओ के साथ बैठक की. इन तीनों जिलों के थाने में अब तक दर्ज हुए साइबर मामलों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कहा कि साइबर मामलों के अनुसंधान में पदाधिकारी तकनीक का सहारा लें. कोई कठिनाई हो तो तुरंत साइबर सेल से संपर्क कर उसे दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराध के अधिकांश मामले जामताड़ा से संचालित हैं.
साइबर मामलों के अनुसंधान में देश के अधिकांश राज्यों की पुलिस पहुंची है. ऐसे में बाहर से आनेवाली पुलिस को हमेशा सहयोग करें. साइबर अपराध में आपसी सामंजस्य बना कर काम करें. जिला पुलिस, विशेष शाखा व सीआइडी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे का सहयोग करें. बैठक में अनुसंधान के तकनीकी तरीकाें की जानकारी भी दी गयी. उन्होंने कहा कि अनुसंधान में अगर कोई तकनीकी समस्या होती है, तो तुरंत राज्य के साइबर सेल से संपर्क करें. साइबर सेल के सहयोग से कांड का उदभेदन कर साइबर अपराधियों को पकड़ा जायेगा. साइबर सेल सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम में बेहतर से बेहतर अनुसंधान करना है, ताकि साइबर अपराधियों को कड़ी सजा दिलायी जा सके.
दूसरे राज्यों की पुलिस को करें मदद : एसपी ने बैठक में निर्देश दिया कि साइबर क्राइम के प्रभावित इलाके जामताड़ा पर पुलिस की नजर है. साइबर संदिग्धों पर नजर बनाये रखना है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को साइबर क्राइम के मामले में छापेमारी करने पहुंचने वाली दूसरे राज्यों की पुलिस को पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया ताकि साइबर अपराधी पकड़े जा सके. पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि जामताड़ा के साइबर मामलों को लेकर कुछ विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं, जो अनुसंधान प्रभावित होने के ख्याल से बताना उचित नहीं होगा. बैठक में जामताड़ा, दुमका व साहेबगंज के एसडीपीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें