देवघर: कुंडा पुलिस ने कोयला लदा ट्रक जब्त के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, ट्रक (जेएच 10 एन 2191) पर चितरा से चोरी का कोयला देवघर लाया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना पाकर कुंडा थाना के एसआइ दाउद हेरेंज के साथ सशस्त्र पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर बलियाचौकी के समीप चेकिंग लगायी गयी. करीब 15 मिनट बाद वहां उक्त कोयला लदा ट्रक पहुंचा.
पुलिस को देख कर चालक भागने लगा. खदेड़ कर जवानों ने चालक को पकड़ लिया. मौके पर कोयला संबंधी कोई कागजात वह नहीं दिखा सका. पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक मालिक के आदेश के आलोक में कोलियरी से चोरी कर जमा किया गया स्टीम कोयला गिरी बाबा व अजरुन मंडल द्वारा लाया जा रहा था.
इस संबंध में एसआइ श्री हेरेंज के बयान पर नगर व कुंडा थाने में कांड संख्या 20/14 भादवि की धारा 414, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में ट्रक मालिक सहित गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लोधनातरी निवासी ट्रक चालक महेंद्र यादव, गिरी बाबा व अजरुन मंडल को आरोपित बनाया गया है.