13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीति का होगा इलाज मिलेगी आर्थिक सहायता

देवघर: प्रभात खबर में प्रीति के बीमार रहने और आर्थिक अभाव में इलाज नहीं हो पाने की खबर प्रकाशित हुई थी. प्रीति की इस मार्मिक कहानी छपने के बाद जिला योजना समिति की बैठक में विधायक बादल ने मुद्दे को उठाया. विधायक ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री सीपी सिंह से कहा कि क्या […]

देवघर: प्रभात खबर में प्रीति के बीमार रहने और आर्थिक अभाव में इलाज नहीं हो पाने की खबर प्रकाशित हुई थी. प्रीति की इस मार्मिक कहानी छपने के बाद जिला योजना समिति की बैठक में विधायक बादल ने मुद्दे को उठाया.

विधायक ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री सीपी सिंह से कहा कि क्या जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता इतनी गिर गयी है कि एक लाचार, लेकिन प्रतिभाशाली बच्ची अपने इलाज के लिए न किसी जनप्रतिनिधि के पास जाती है, न किसी अफसर के पास, उसे अपने भविष्य के लिए मीडिया की शरण लेनी पड़ती है. विधायक की पहल पर मंत्री श्री सिंह ने सिविल सर्जन को 24 घंटे के अंदर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

प्रीति से मिले विधायक व सिविल सर्जन
शुक्रवार को प्रीति का हालचाल लेने और इस मामले में वस्तुस्थिति जानने के लिए विधायक बादल उसके घर पहुंचे. विधायक के साथ-साथ उसी समय सिविल सर्जन भी वहां पहुंचे. विधायक ने सिविल सर्जन को बीमार बच्ची के सभी मेडिकल रिपोर्ट लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही देश के बड़े अस्पताल में प्रीति की मेडिकल रिपोर्ट इ-मेल द्वारा भेजकर अनुमानित खर्च का ब्यौरा मंगाने की बात कही. इस्टीमेट के आधार पर प्रीति को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सीएस ने भी इस मामले को संवेदनशील समझते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें