जसीडीह: गुरुवार रात में बेलाबगान से दुकान बंद कर घर लौट रहे जसीडीह थाना क्षेत्र के टावाघाट निवासी अगरबत्ती दुकानदार असगर हुसैन को हथियार का भय दिखा कर मोबाइल सहित बैग छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना जसीडीह-दुमका रेलवे ओवरब्रिज के समीप की है.
बताया जाता है कि बेलाबगान स्थित अपनी अगरबत्ती दुकान बंद करने के बाद असगर ने देवघर से जसीडीह जा रहा ऑटो पकड़ा. आगे पुराना फायर स्टेशन के समीप तीन लोगों ने उक्त ऑटो को हाथ देकर रोका और वे लोग भी चढ़ गये. गाड़ी उक्त रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची ही थी कि चालक से रोकने कहा. इसके बाद उक्त तीनों ने हथियार का भय दिखाते हुए असगर की मोबाइल समेत काला बैग छिनतई कर वहीं उतर गये.
असगर के अनुसार बैग में उसका वोटर कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व दुकान की चाबी रखी थी. इसके अलावा बैग में कुछ नहीं था. असगर ने बताया कि उसी ऑटो से वह जसीडीह पहुंचा. ऑटो वाले ने खुद को बांका का रहने वाला बताया. मामले की जानकारी जसीडीह पुलिस को भी हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.