मधुपुर: प्रखंड के जयंती ग्राम में 24 अप्रैल को आग लग जाने से सचिन अंसारी और अमीन अंसारी का घर जल कर राख हो गया. घर में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था. घटना के पांच दिन बाद भी दोनों परिवार के लोग खुले आसमान में रात काटने का मजबूर हैं.
दिन में देह झुलसाती गरमी में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. परिवार की हालत यह है कि कभी इसके तो कभी उसके घर के पास शरण लेकर धूप व गरमी से खुद को बचा रहे हैं.
स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों की भी नजर इस परिवार पर नहीं पड़ी. जबकि घटना के दौरान पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया था. अब पीड़ित परिवार ने बीडीओ से प्राकृतिक आपदा प्रबंधन समिति से अविलंब एक अदद इंदिरा आवास दिलाने की गुहार लगायी है.