वित्तीय वर्ष 2008-09 में 49 लाख की लागत से प्रस्तावित बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू हुआ. पहला इंस्टॉलमेंट 19 लाख रुपये विश्वविद्यालय से प्राप्त हुआ, लेकिन दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हुआ. नतीजा आज तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
Advertisement
बाजला कॉलेज. बिल्डिंग का काम अधूरा स्टाफ की भी है कमी
देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में त्रि-वर्षीय स्नातक साइंस की पढ़ाई की मान्यता वर्ष 2005 में ही मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार से मिल गयी है. लेकिन कॉलेज में स्नातक साइंस की पढ़ाई के लिए बिल्डिंग, लैब, टीचिंग स्टॉफ एवं नन-टीचिंग स्टॉफ नहीं है. इस दौरान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को स्नातक […]
देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में त्रि-वर्षीय स्नातक साइंस की पढ़ाई की मान्यता वर्ष 2005 में ही मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार से मिल गयी है. लेकिन कॉलेज में स्नातक साइंस की पढ़ाई के लिए बिल्डिंग, लैब, टीचिंग स्टॉफ एवं नन-टीचिंग स्टॉफ नहीं है. इस दौरान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को स्नातक साइंस की पढ़ाई के लिए कोई ग्रांट की मांग नहीं की गयी. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कॉमर्स बिल्डिंग के ऊपर दो हॉल, एक बाथरूम, एक ट्यूटोरियल क्लास रूम सहित एक टीचर कक्ष निर्माणाधीन है.
वित्तीय वर्ष 2008-09 में 49 लाख की लागत से प्रस्तावित बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू हुआ. पहला इंस्टॉलमेंट 19 लाख रुपये विश्वविद्यालय से प्राप्त हुआ, लेकिन दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हुआ. नतीजा आज तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
कॉमर्स बिल्डिंग के ऊपर 49 लाख की लागत से साइंस बिल्डिंग निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2008-09 में आरंभ हुआ. पहली किस्त 19 लाख रुपये प्राप्त हुआ. प्राप्त राशि से ज्यादा का काम हुआ, लेकिन अबतक दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है. नतीजा आज भी बिल्डिंग का कार्य अधूरा पड़ा है.
– डॉ नीरजा दूबे, प्राचार्य, आरडीबीएम कॉलेज देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement