वहीं सभी का पैन तक टूट चूका है़ शौचालय के आसपास झाड़ियां उग आयी हैं. छात्राएं इन शौचालयों तक जाने से डरती हैं. विद्यालय के विकास मद में चार लाख रुपये पड़े होने के बावजूद शौचालय को दुरुस्त करने का काम अबतक नहीं हो पाया है़.
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजनारायण खवाड़े से पूछने बताया कि विद्यालय के विकास में लगे हुए हैं. शौचालय के जर्जर होने की रिपोर्ट करीब तीन महीने पूर्व डीइओ को लिखित रूप से दी गयी है. इसके अलावा शिक्षा सचिव को मौखिक रुप से दे सूचना दे चुके हैं.