देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी राहुल शर्मा के परिजन मंगलवार को एसपी से मिलने पहुंचे. एसपी प्रभात कुमार को राहुल के पिता ने एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की.
राहुल के पिता बीरबल शर्मा द्वारा दिये ज्ञापन में जिक्र है कि गांव के एक व्यक्ति ने परिजनों व सहयोगियों के साथ मिल कर राहुल की हत्या कर दी है.
आरोपित का परिवार तांत्रिक प्रवृति का है. इसलिये उनके पुत्र को मंत्र सिद्धि में नरबलि दे दी. मृतक के परिजनों ने जसीडीह पुलिस पर सवाल उठाते हुए आरोपित पक्ष के बचाव करने का आरोप लगाया है. एसपी से उनलोगों ने आरोपितों को गिरफ्तार कराने व कार्रवाई की मांग की है.