Advertisement
सुधरेगी संताली शिक्षा व्यवस्था, होगा विकास : राज्यपाल
बरहरवा/बरहेट: सिदो-कान्हू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सोमवार को बरहेट पहुंची. यहां सिदो-कान्हू के शहीद स्थल पचकठिया पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विदिन समाज द्वारा आयोजित जाहेर थान पर पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राज्यपाल ने जाहेर थान पर मत्था टेका. मंच से […]
बरहरवा/बरहेट: सिदो-कान्हू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सोमवार को बरहेट पहुंची. यहां सिदो-कान्हू के शहीद स्थल पचकठिया पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विदिन समाज द्वारा आयोजित जाहेर थान पर पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राज्यपाल ने जाहेर थान पर मत्था टेका.
मंच से विदिन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संताली शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा. कहा कि सैकड़ों वर्ष से आदिवासी समाज का लगाव जाहेर थान से है. सिदो-कान्हू को अपने पूर्वज मानकर प्रत्येक साल विदिन समाज के लोग यहां जमा होते हैं व उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. मुझे यह सौभाग्य है कि इस वर्ष इस कार्यक्रम में मैं शरीक हुई हूं.
राज्यपाल ने कहा कि तपती धूप में विदिन समाज के लोग अपने जियांग मरांग बुरू को याद करते हैं. उनकी यह आस्था काफी सराहनीय है. मौके पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने भी जियांग मरांग बुरू का ध्यान लगाया और लोगों को संबोधित किया.
विकास मेले का किया उद्घाटन : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भोगनाडीह में आयोजित विकास मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. विकास मेले में स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास अधिकरण सहित दर्जनों विभाग के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. लोगों ने स्टॉल में पहुंच कर विभिन्न विभागों का जानकारी ली.
वंशजों से की मुलाकात : भोगनाडीह में स्थित सिदो-कान्हू के पैतृक घर भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू गयीं. उनके परिजनों से मुलाकात की. परिवार के मुखिया बीटिया हेंब्रम से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं सरकार की ओर से निर्माणाधीन घर में गृह प्रवेश करने की बात कही. राज्यपाल ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
महिला शिक्षा पर दिया जोर : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने भोगनाडीह में विकास मेले का उदघाटन किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से कईलोक कल्याणकारी योजनाएं चलायी रही हैं. लाेग इसका लाभ उठायें. उन्होंने महिला शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि महिला शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. महिलाएं घर के चूल्हा-चौखट से बाहर आयें और समाज का प्रतिनिधित्व करें.
आदिवासियों में शिक्षा के प्रति आयी है जागरूकता : राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयी है भोगनाडीह में वर्ष 2001 में साक्षरता दर 48% थी, जो 2011 में बढ़ कर 62% हो गयी. महिला शिक्षा में भी बढ़ावा हुआ है. महिला साक्षरता दर 23 से बढ़ कर 46% हो गयी है. मौके पर जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, कमल कृष्ण भगत आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement