Advertisement
खुशखबरी: एचआरडी मिनिस्ट्री ने शुरू किया इ-लाइब्रेरी, एक क्लिक में पढ़ें मनपसंद किताबें
देवघर: छात्र अब एक क्लिक पर अपनी मनपसंद किताबें पढ़ सकेंगे. इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नयी पहल इ-लाइब्रेरी शुरू की है. इस इ-लाइब्रेरी से मेडिकल और लीगल क्षेत्र के छात्रों को छोड़कर अन्य ब्रांचों के छात्रों को भी लाभ मिलेगा. पूरे देश के अलग-अलग इंस्टीच्यूट के करीब एक लाख छात्रों को उनके […]
देवघर: छात्र अब एक क्लिक पर अपनी मनपसंद किताबें पढ़ सकेंगे. इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नयी पहल इ-लाइब्रेरी शुरू की है. इस इ-लाइब्रेरी से मेडिकल और लीगल क्षेत्र के छात्रों को छोड़कर अन्य ब्रांचों के छात्रों को भी लाभ मिलेगा. पूरे देश के अलग-अलग इंस्टीच्यूट के करीब एक लाख छात्रों को उनके किताबों से मुक्ति दिला दिया है. मंत्रालय ने अपने महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी यानी इ-लाइब्रेरी शुरू कर दिया है.
अॉन लाइन हुई 50 लाख से अधिक किताबें
मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट के अनुसार एक लाख छात्रों के सिलेबस वाली किताबों के साथ ही उनके इंट्रेस्ट की करीब 50 लाख किताबों को अॉनलाइन किया गया है, जिसे वे बस एक क्लिक से देख सकते हैं, पढ़ सकते हैं. जानकारों के अनुसार, अभी इस पहल से देख के कई हायर एजुकेशन इंस्टीच्यूट के करीब एक लाख छात्रों को रजिस्टर्ड किया गया है. इससे ये छात्र इ-लाइब्रेरी में 50 लाख किताबों को अॉनलाइन पढ़ पाने में सक्षम हैं.
स्टूडेंट को दिया जायेगा पासवर्ड
इस लाइब्रेरी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, आर्ट, लिटरेचर, हिस्ट्री, ज्यॉग्रफी, इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट और पीआर की किताबें हैं. जानकार बताते हैं कि इस इ-लाइब्रेरी में 40 लाख और कितालें व 50 लाख एकेडमिक आर्टिकल को जोड़ने का काम लगभग पूरा हो गया है. इसमें शुरू में करीब 10 लाख छात्रों को शामिल करने का लक्ष्य है. इसके तहत छात्रों को एक पासवर्ड दिया जायेगा, जिसकी मदद से वह इ-लाइब्रेरी एक्सेस कर पाने में सक्षम होंगे. अभी एक लाख छात्र इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
छात्रों को मुफ्त मिलेगी ये सुविधाएं
छात्रों के लिए शुरू की गयी यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त होगी. इस सुविधा को आम लोगों तक पहुंचाने की योजना है. इ-लाइब्रेरी में अंग्रेजी के साथ असमिया, बंगाली, हिंदी, मराठी, मणिपुरी, संस्कृत, तमिल, तेलगु और उर्दू में भी किताबें और आर्टिकल रहेंगे.इसमें अॉडियो बुक रखने की भी योजना है. इसमें कोई भी किताब या आर्टिकल को लेखर, सब्जेक्ट, सोर्स, लैंग्वेज, एजुकेशन लेवल, डिफिकल्टी लेवल, लर्निंग रिसोर्स टाइम से खोजा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement