मई से क्लोज सर्किट कैमरे से क्राइम कंट्रोल
Advertisement
टेंडर क्लियर, रांची की मेसर्स डाटाटेक को मिला काम
मई से क्लोज सर्किट कैमरे से क्राइम कंट्रोल देवघर : देवघर शहर में अप्रैल माह के अंत तक 48 क्लोज सर्किट कैमरे लग जायेंगे. इसके लिए टेंडर क्लीयर हो गया है. रांची की मेसर्स डाटाटेक कंपनी को अधिष्ठापन का कार्य मिला है. कैमरे के लगते ही मई माह से पुलिस को क्राइम कंट्रोल में सहूलियत […]
देवघर : देवघर शहर में अप्रैल माह के अंत तक 48 क्लोज सर्किट कैमरे लग जायेंगे. इसके लिए टेंडर क्लीयर हो गया है. रांची की मेसर्स डाटाटेक कंपनी को अधिष्ठापन का कार्य मिला है. कैमरे के लगते ही मई माह से पुलिस को क्राइम कंट्रोल में सहूलियत होगी. शहर का प्रमुख एरिया कैमरे की जद में होगा.
यानी मई माह से क्लोज सर्किट कैमरे की मदद से पुलिस क्राइम कंट्रोल करेगी. डाटाटेक कंपनी का 14 में से 12 आइटम का दर न्यूनतम पाया गया. तकनीकी दृष्टिकोण से शेष दो आइटम में लिये अन्य निविदादाताओं के न्यूनतम दर को अनुमान्य मानते हुए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत स्वीकृत दर पर एसपी से प्राप्त डीपीआर के अनुरूप स्वीकृति दे दी गयी है.
विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सांसद ने दिया फंड :
सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे ने देवघर शहर में विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से विभिन्न मुख्य चौराहे/स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव के लिए फंड दिया था. जिला क्रय समिति ने इसे क्लीयर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement