देवघर : जयंती गांव निवासी बालक कुंदन दास की शनिवार देर रात में रेबीज से मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि 17 दिसंबर को उनके बच्चे को सियार ने काट लिया था. उस दिन इलाज कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे थे तो डॉक्टर ने रेबीज का वैक्सीन व टिटवैक इंजेक्शन नहीं दिया था.
दूसरे दिन अस्पताल पहुंच कर इंजेक्शन लगवाया था. अगर उस दिन डॉक्टर समय पर इंजेक्शन व एनटी रेबीज वैक्सीन दिला देते तो उनके बच्चे के शरीर में रेबीज डेवलप नहीं होता. शनिवार दिन में उसकी हालत गंभीर हुआ तो फिर रेफरल अस्पताल गये थे. डॉक्टर ने बच्चे को सदर अस्पताल रेफर किया.
सदर अस्पताल ले जाने पर फिर वहां से भी बाहर रेफर कर दिया गया. अंतत: रात तीन बजे उसकी मौत हो गयी. बच्चे की जान नहीं बच पाने के लिये परिजन रेफरल अस्पताल के डॉक्टर को जिम्मेवार मान रहे हैं. इस लापरवाही के लिये परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.