देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री के अनुसंधान में फिर सीआइडी अब मुस्तैद हो गयी है. शनिवार को सीआइडी डीएसपी राम नरेश कुंवर व इंस्पेक्टर अशोक डालमियां ने दो संदिग्धों का डीनए जांच के लिये ब्लड सैंपल कलेक्ट कराया. एक 17 वर्षीय व दूसरे 29 वर्षीय युवक का ब्लड सैंपल कलेक्ट कराया गया.
सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में दोनों युवकों का ब्लड सैंपल लेकर दो गॉज में भिंगाया गया.
दोनों गॉज सुखाने के बाद दो अलग-अलग शीशे के डब्बे में पैक कराया गया. इसके बाद अच्छी तरह से सील कर डीएस डॉक्टर सुधीर प्रसाद के पास भेजा गया. दोनों का दो-दो प्रति डीनए प्रोफाइलिंग फॉर्म भी भर कर सीआइडी अधिकारियों को दिया गया.