देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/ पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक रविवार को आरएल सर्राफ स्कूल कैंपस में हुई.
पारा शिक्षकों ने विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए मधुपुर के एक निलंबित शिक्षक द्वारा जिले के पारा शिक्षकों के चयन पर उठाये गये सवाल को निंदनीय करार दिया. पारा शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा चयनित पारा शिक्षकों से दो-दो बार विवरणी जमा लिया गया. शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए निर्धारित राशि भी विभाग के अधीनस्थ पदाधिकारी द्वारा लिया गया. बावजूद किसी निलंबित शिक्षक द्वारा चयन पर सवाल उठाना निश्चित रूप से पूर्वाग्रह से ग्रसित होने जैसे मामला है.
निलंबित शिक्षक का सभी पारा शिक्षक एकजुट होकर विरोध करेंगे. साथ ही पारा शिक्षकों के दो माह से लंबित मानेदय पर चर्चा करते हुए बकाये भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव, जिला संरक्षक मोहन कुमार मधुप, जिला सचिव प्रदीप कुमार राय, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.