25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक व प्रधान लिपिक की विदाई

देवघर: आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सहायक शिक्षक मो सज्जद हसन व प्रधान लिपिक आशुतोष प्रसाद सेवानिवृत्त हो गये. विद्यालय परिवार ने मंगलवार को उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी. विभागीय प्रक्रिया के तहत सेवानिवृत्ति के दिन ही भविष्य निधि का अंतिम भुगतान का प्राधिकार पत्र भी सौंप दिया गया. सहायक शिक्षक मो हसन बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा […]

देवघर: आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सहायक शिक्षक मो सज्जद हसन व प्रधान लिपिक आशुतोष प्रसाद सेवानिवृत्त हो गये. विद्यालय परिवार ने मंगलवार को उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी. विभागीय प्रक्रिया के तहत सेवानिवृत्ति के दिन ही भविष्य निधि का अंतिम भुगतान का प्राधिकार पत्र भी सौंप दिया गया. सहायक शिक्षक मो हसन बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा से मार्च 1983 में कार्य आरंभ किया था.

वर्ष 1988 से 1995 तक नेशनल उच्च विद्यालय दुमका व वर्ष 1995 से आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में कार्यरत थे. सेवानिवृत्त शिक्षक स्कूल में एनसीसी ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके हैं.

प्रधान लिपिक वर्ष 1977 में सेवा में आये. वर्ष 1999 तक उच्च विद्यालय लखोरिया, सारवां में इसके बाद आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में कार्य शुरू किया. विदाई समारोह के मौके पर प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद, सहायक शिक्षक अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, रमेश कुमार साह, डॉ मुरलीधर झा, नरेश प्रसाद यादव, राजीव कपूर, अभयलाल, डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक कृष्णकांत मिश्र, लिपिक रवि भूषण श्रीवास्तव, लिपिक कुमार कौशल किशोर, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें