देवघर: फास्ट ट्रैक सह एडीजे दो ओम प्रकाश सिंह की अदालत में अशोक प्रसाद व जवाहर कुमार के मामले की अगली सुनवाई की तिथि चार जनवरी निर्धारित की गयी है. यह मामला सेशन केस नंबर 425/13 है जिसका त्वरित निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भेजा है.
मामले में पीड़िता की गवाही हो चुकी है. निर्धारित तिथि को गवाह का प्रतिपरीक्षण होना सुनिश्चित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इसमें दोनों आरोपित जिले के बड़े अधिकारी पद पर कार्यरत थे और नौकरी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया.
घटना का खुलासा पीड़िता ने किया तो महिला थाना में एफआइआर दर्ज हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले के अनुसंधान के बाद चाजर्सीट दाखिल किया. मामला ट्रायल में उक्त न्यायालय में चल रहा है. पीड़िता नगर थाने बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली है.