– विभाग के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर, आधे दर्जन केस पेंडिंग
– सार्जेट मेजर द्वारा नगर थाने में दर्ज कराया गया है मामला
देवघर : विभाग के प्रति पुलिस का सॉफ्ट कॉर्नर है, इसलिए नगर थाने में दर्ज विभाग से संबंधित करीब आधे दर्जन मामले अब तक पेंडिंग है. मामला दर्ज होने के बाद आइओ का अनुसंधान ही ठप पड़ गया है.
उक्त सारे मामले फरजी सर्टिफिकेट पर पुलिस में बहाल होने से संबंधित है. सभी मामले सार्जेट मेजर द्वारा नगर थाने में दर्ज कराया गया है.
बहाली के बाद जवानों ने प्रशिक्षण भी लिया. कुछ दिनों तक जिले में सेवा भी दी. जब विभाग द्वारा इन जवानों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित आवासीय व चरित्र प्रमाण-पत्र की जांच करायी गयी, तब गड़बड़ी सामने आया.
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एसपी के आदेश पर सार्जेट मेजर ने उक्त सभी प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.