सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने मनाया नववर्ष अभिनंदन समारोहशिवगंगा तट पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्यफोटो सुभाष के फोल्डर में -नववर्ष पर अपने-अपने घरों में लगाया ऊं का ध्वज पताका -शाम में टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मनाया नववर्ष मिलन समारोह संवाददाता 4 देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने हिंदू नववर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाया. इस अवसर पर शिवगंगा तालाब के दक्षिण तट पर सुबह पांच बजे नववर्ष के उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया तथा आरती की. शुक्रवार को अहले सुबह से ही लोगों का शिवगंगा तट पर पहुंचना शुरू हो गया था. इसके बाद घर जाकर शिखर पर ऊं का ध्वज लहराया. कई लोगों ने मित्रों, रिश्तेदारों को पत्र व दूरभाष पर नववर्ष की बधाई दी. वहीं शाम में टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नववर्ष मिलन समारोह मनाया. वहां से देवघर सदर अस्पताल गये तथा रोगियों, कर्मचारियों व खादी भंडार कर्मियों को अबीर-गुलाल लगा कर विश्व बंधुत्व, भाईचारे व बसुदेव कुटुंबकम की भावना का इजहार किया. कुलदीप महतो, नारायण टिबड़ेवाल व विशाल कुमार ने नववर्ष के बारे में जानकारी दी. एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सूर्य भगवान का पूजन, आहूति, आरती, अर्घ्य व शांति पाठ किया. राधाकांत नंदन स्वामी विद्यालय के छात्रों ने अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश तिवारी, विजय पांडेय, विशाल नारायण, आलोक कुमार, मधुकर चौधरी, चंदन भार्गव, अमरेश कुमार, रोशन मिश्रा, परमेश्वर वर्णवाल, राधाकांत नंदन, सुरेश वर्णवाल, पुष्कर पांडेय, विजया सिंह, बबीता आर्या, निर्मला देवी, कांति देवी आदि ने महती भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?? ???? ????? ?? ???? ??????
सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने मनाया नववर्ष अभिनंदन समारोहशिवगंगा तट पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्यफोटो सुभाष के फोल्डर में -नववर्ष पर अपने-अपने घरों में लगाया ऊं का ध्वज पताका -शाम में टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मनाया नववर्ष मिलन समारोह संवाददाता 4 देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने हिंदू नववर्ष हर्षोल्लासपूर्वक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement