देवघर: देवघर-चांदन मुख्य पथ पर गुरुवार शाम को बोलेरो गाड़ी से कुचल कर 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के वक्त सिताबी पूजहर सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी उनको धक्का मारते हुए आगे निकल गयी. इससे सिताबी मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक की लाश के साथ आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण उक्त मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. जाम की सूचना पर पहले क्षेत्र के मुखिया पहुंचे. उनके समझाने पर भी आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए. वे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. इसी बीच सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह थाने के एएसआइ जे एल भारती घटनास्थल पहुंचे.
मुखिया ने सीओ से इस संबंध में फोन पर बात किया. पता चला कि मृतक पेंशनधारी थे इसलिए उन्हें मुआवजा मिलने में कठिनाई है. अंत में मुखिया व पुलिस अधिकारी ने लोगों को समझा कर किसी तरह जाम हटाया. गांव के ही किसी व्यक्ति ने घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो का नंबर नोट किया था, जो पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.