देवघर: जामताड़ा में रेल ओवर ब्रिज का टेंडर निकल गया है. वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है. गोड्डा सांसद ने जानकारी दी कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में जहां लड़कियों की शिक्षा दर कम है. वहां लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार आवासीय बालिका विद्यालय खोलेगी. इसके भवन निर्माण का टेंडर भी निकल गया है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर जिले में मारगोमुंडा, सोनारायठाढ़ी और गोड्डा के बसंतराय में आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण होगा. तीन भवन निर्माण में तकरीबन 13.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
देवघर के आठ प्रखंड में पोखर का होगा जीर्णोद्धार: सांसद श्री दुबे ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर देवघर जिले के आठ प्रखंड में पोखर जीर्णोद्धार का काम होगा. इसके लिए लघु सिंचाई विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. इस पर कुल 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
देवघर में रमलडीह, देवीपुर में भोजपुर और कन्हाईडीह, सारवां में कोडीहा, मोहनपुर में तिसवा, करौं में डहुआ, सोनारायठाढ़ी में बिहाई, मधुपुर में बाराटांड़ में पोखरों का जीर्णोद्धार का काम किया जायेगा.इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने रोशनमोड़ से मधुपुर वाया साप्तर सड़क चौड़ीकरण कार्य का टेंडर निकाल दिया है. इस पर पीडब्ल्यूडी करीब 19 करोड़ खर्च कर रही है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि गोड्डा डीसी ने गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन निर्माण के लिए रेलवे से 126 करोड़ रुपये की मांग की है.
इस राशि से विस्थापितों को मुआवजा सहित निर्माण के अन्य कार्य होंगे. इससे पूर्व ही हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित हो चुका है. इस तरह गोड्डा से पीरपैंती तक रेल लाइन का काम भी अब आगे बढ़ेगा.