देवघर: स्थानीय नंदन पहाड़ रोड स्थित मिश्रज रेसिडेंसियल स्कूल के निकट कुशवाहा महासभा की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में जिले के मधुपुर, देवघर, सारठ, सारवां, मोहनपुर, देवीपुर, सोनारायठाढ़ी, करौं, पालोजोरी, मारगोमुंडा प्रखंड समेत निकटवर्ती जिले दुमका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि सूबे में कुशवाहा (कोईरी) समुदाय के लोगों की आबादी 30 प्रतिशत है, लेकिन आपस में सब बिखरे हुए हैं.
सबों को एक मंच पर आकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है, तभी सत्ता में भागीदारी मिल सकती है. प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा ने कहा कि जिले में 105 कुशवाहा गांव हैं जिन्हें संगठित करने की जरूरत है. अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता आरसी वर्मा ने कहा कि समाज में कई विसंगतियां हैं जिन्हें मिटाये बिलर समाज का उत्थान संभव नहीं है. शंकर जी कुशवाहा में दहेज प्रथा मिटाने का मुद्दा उठाया जबकि कैलाश कापरी ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की बात रखी.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया जायेगा तथा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग सरकार से की जायेगी. साथ ही न दहेज देंगे और न लेंगे का संकल्प लिया गया. इसके अलावा मार्च 2014 के प्रथम सप्ताह में जिला सम्मेलन करने, कुशवाहा स्मारिका प्रकाशन करने, लोक सभा/ विधान सभा चुनाव में अपने प्रतिनिधियों को जीता कर भेजने आदि पर भी सहमति बनी. बैठक में दुमका से आये अजीत कुमार मांझी, रामचंद्र मांझी, सुरेश प्रसाद मेहता, डा विनोद कुमार,मधुपुर अनुमंडल कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष ब्रह्नादेव वर्मा, युवा समाजसेवी अरुण कुमार महतो, अजरुन प्रसाद सिंह,भवानी प्रसाद वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, मुक्तिनाथ महतो, रामचंद्र महतो, नरेंद्र कुमार (जिला महामंत्री),नागेंद्र कुमर मेहता, दिव्यांशु कुशवाहा, शकुंतला देवी, इंदु देवी, श्रवण महतो, गोदावरी चौधरी, सुभाष कामती, मन्नू प्रसाद चौधरी, देवनारायण मंडल, अजरुन प्रसाद सिंह, बालेश्वर मरीक, होरील मरीक, मुखिया हीरालाल वर्मा समेत कई लोगों ने विचार रखे.
बगैर ताकत दिखाये सत्ता में हक नहीं मिल सकता है. जब तक पंचायत स्तर से लोकसभा स्तर तक अपने प्रतिनिधियों को चुन कर भेजते नहीं हैं, शोषण का दंश ङोलते रहना पड़ेगा. संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा.
राजू महतो, झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष