देवघर: सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति के तत्वावधान में 12 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इसमें शहर व आसपास के 1500 युवाओं के भाग लेने की संभावना है. इस बाबत समिति की ओर से उन्हें पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोजन की तैयारी को लेकर शहीद आश्रम रोड स्थित विवाह भवन में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षाविद् कुलदीप महतो ने किया. उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ देश के संत व महापुरूषों से उन्हें अवगत कराते हुए उनके प्रति सम्मान व श्रद्धा उत्पन्न कराना है.
कहां से कहां तक होगी दौड़ : यह दौड़ 12 जनवरी को शहर के तिवारी चौक स्थित विवेकानंद चौक से शुरू होकर आंबडेकर चौक, सत्संग चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा से होते हुए शहीद आश्रम में जाकर समाप्त होगी. पूरी दौड़ सात किमी की होगी.
यहां हो रहा है पंजीयन : दौड़ में भाग लेने के लिए शहर के नरसिंह सिनेमा के समीप बैजनाथ टेलीकॉम, नगर पुस्तकालय, शहीद आश्रम रोड स्थित पिंटु किराना, विद्या मेडिकल, कोर्ट रोडि स्थिथ शर्मा फर्नीचर, करनीबाद में अंकिता स्वदेशी केंद्र, देवसंघ में जय दुर्गा मेडिकल, बालाजी विवेक जनरल स्टोर, बिलासी रोड स्थित अमित पुस्तक भंडार आदि में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू है.
स्कूलों में आयोजित होगी क्विज प्रतियोगिता : इसके अलावा दो जनवरी से विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार प्रश्नोत्तरी(क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पांच जनवरी को भाषण प्रतियोगिता भी होगी.
ये सभी थे उपस्थित
बैठक में नारायण टिबड़ेवाल, राजेश तिवारी, गौतम कुमार सिंह, राहुल सिंह, मनीष कुमार, शैलेश सिंह, अंकुर, विभाष, मनीष सिंह, राज किशोर यादव, रौशन मिश्र, चंदन भार्गव, आलोक राय, अतुल गोस्वामी, संदीप जायसवाल सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.