देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ झारखंड प्रदेश इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सूबे में 203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 65 हजार छात्राएं अध्ययनरत हैं. पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में परचम लहरा रही है. गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा द्वारा वहां की वार्डन व महिला शिक्षिका पर अर्नगल आरोप लगाया गया है.
यह सोची समझी साजिश के तहत हुआ है. इसलिए सत्यता को सामने लाने के लिए 10 दिनों के अंदर घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. जांच में घटना सत्य प्रमाणित होती है तो दोषी कर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. वहीं अगर घटना झूठी साबित हुई तो नाबालिग छात्रा को बाल सुधार गृह भेजा जाये, वरना संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 15 अप्रैल से सूबे के सभी केजीए विद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे. प्रेस विज्ञप्ति में कोषाध्यक्ष, सचिव, महासचिव एवं अध्यक्ष का हस्ताक्षर है.