Advertisement
मधुपुर : दिनदहाड़े दो की हत्या, 10.5 लाख लूटे
मधुपुर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दिनदहाड़े दो पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद 10.5 लाख रुपये लेकर भाग गये. भागते समय बमबाजी भी की. मधुपुर : मधुपुर में सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर दी. […]
मधुपुर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दिनदहाड़े दो पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद 10.5 लाख रुपये लेकर भाग गये. भागते समय बमबाजी भी की.
मधुपुर : मधुपुर में सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर दी. उनके पास से साढ़े 10 लाख नगद राशि से भरा बैग लेकर फरार हो गये. भागते समय अपराधियों ने रास्ते में बम धमाके भी किये. घटना के बाद पहुंची एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कार्रवाई करते हुए मधुपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा को लाइन हाजिर कर दिया है.
चार दिनी बैंक बंद के बाद राशि जमा करने जा रहे थे कर्मी : बताया जाता है कि होली के कारण चार दिन बैंक बंद रहने की वजह से सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे कन्नीराम हरनंद राय के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी पुरानी चिहुंटिया निवासी अनूप कुमार दे (40) व साप्तर निवासी चंद्रशेखर पांडेय (25) साढ़े 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बैग में लेकर बैंक जा रहे थे.
थैला नहीं देने पर मारी गोली : पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने पहले दोनों पंप कर्मियों से रुपयों से भरा थैला मांगा. विरोध करने पर अपराधियों ने दो गोली अनूप व चंद्रशेखर के छाती में सटाकर मार दी. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. इसके बाद अपराधी नोटों से भरा बैग लूट कर भाग निकले.
भागते हुए चार बम फोड़ा : भागने के क्रम में अपराधियों ने रास्ते में आधा किलोमीटर तक जगह-जगह चार बम धमाके किये. इनमें एक बम अस्थायी सैलून के अंदर फेंका. तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे और इनमें एक अपराधी गाली-गलौज करते हुए बाइक के पास खड़े होकर पिस्तौल लहरा रहा था. सभी अपराधी शहर से लालगढ़ के रास्ते भाग निकले. घटनास्थल पर दोनों का शव तकरीबन आधे घंटे तक पड़ा रहा. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. छीना-झपटी के क्रम में अपराधियों ने गोली चलायी. कुछ सुराग मिले हैं. उस आधार पर जांच जारी है. घटना के दौरान मधुपुर थाने की गश्ती ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया. वहीं जांच में अगर डीएसपी की लापरवाही सामने आयी तो उनके खिलाफ भी सरकार को लिखा जायेगा.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement