21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के मधुपुर में दिनदहाड़े दो पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, लूट गश्ती कर रहे पुलिस अधिकारी निलंबित

मधुपुर (देवघर) :देवघर जिले के मधुपुर में पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर अपराधियों ने नकदी लूट ली. मधुपुर के गनिराम हरनंद पेट्रोल पंप के दो कर्मी आजरुपयों से भरा बैग लेकरबैंकमें जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला किया और पैसे का बैग लेकरभाग निकले. अपराधियों ने […]

मधुपुर (देवघर) :देवघर जिले के मधुपुर में पेट्रोल पंप के दो कर्मियों की हत्या कर अपराधियों ने नकदी लूट ली. मधुपुर के गनिराम हरनंद पेट्रोल पंप के दो कर्मी आजरुपयों से भरा बैग लेकरबैंकमें जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला किया और पैसे का बैग लेकरभाग निकले. अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या बम व गोलीमारकर की और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना चांदमारीमसजिद के समीप हुई.

दोनों कर्मी पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे. मृतक कर्मियों में चिन्हुन्तिया निवासी अनूप कुमार दे (40) और साप्तर निवासी चन्द्रशेखर पाण्डेय (25) शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों केमुताबिक अपराधियों ने तीन बम व तीन गोली चलाये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया.इस घटना को अंजाम पल्सर सवार 2 अपराधियों ने दियाहै. लूटी गयी रकम 50 लाख से अधिक होने की संभावना है.चार दिनों से बैंक बंद रहने के कारण चार दिनों के पेट्रोल पंप कलेक्शनकी रकम को एक साथ जमा कराने भेजा गया था.

एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा, घटना में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. छीना झपटी के क्रम में अपराधियों ने गोली चलायी. कुछ सुराग मिले हैं. उस आधार पर जांच जारी है. घटना के दौरान मधुपुर थाने की गश्ती ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया. वहीं जांच में अगर डीएसपी की लापरवाही सामने आयी तो उनके खिलाफ भी सरकार को लिखा जाएगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें