षड्यंत्र कर कच्छी धर्मशाला हड़पने की हो रही साजिश
Advertisement
क्राइम. कोलकाता के कृष्णाराज ठक्कर ने दर्ज कराया मामला
षड्यंत्र कर कच्छी धर्मशाला हड़पने की हो रही साजिश देवघर : असामाजिक तत्वों द्वारा जालसाजी कर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ले में अवस्थित कच्छी धर्मशाला को हड़पने की साजिश की जा रही है. इस संबंध में 47ए, सतीश मुखर्जी रोड कोलकाता-26 के रहने वाले कृष्णराज ठक्कर ने षडयंत्र कर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी […]
देवघर : असामाजिक तत्वों द्वारा जालसाजी कर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ले में अवस्थित कच्छी धर्मशाला को हड़पने की साजिश की जा रही है. इस संबंध में 47ए, सतीश मुखर्जी रोड कोलकाता-26 के रहने वाले कृष्णराज ठक्कर ने षडयंत्र कर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में 8, लेक रेंज कोलकाता-29 के निवासी प्रकाश कुमार ठक्कर सहित अन्य असामाजिक तत्वों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उनके परिजन ने कास्टर टाउन में एक जयदाद खरीदी थी, जिसमें कच्छी धर्मशाला के नाम से धर्मशाला भवन बनवाया था.
इसके बाद उसे हीराबाई ट्रस्ट इस्टेट नामक संस्था को सामाजिक कार्य के लिये दिया गया था. यह धर्मशाला किसी सूरत में खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती है. पता चला है कि स्थानीय कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक षड़यंत्र से उक्त धर्मशाला को हड़पने की तैयारी चल रही है. इनमें से एक नामजद प्रकाश भी शामिल है. आरोपितों द्वारा ट्रस्ट नियमों को ताक पर रख कर उक्त धर्मशाला का गलत कार्यों के लिए उपयोग की कोशिश हो रही है. कृष्णराज ने तत्काल मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उनके द्वारा 23 मार्च को एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी थी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना कांड संख्या179/16 भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement