Advertisement
संताल में नहीं हैं एमवीआइ वाहनों का रजिस्ट्रेशन अटका
देवघर : जिला परिवहन विभाग के पास संताल परगना के छह जिला देवघर सहित दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा एवं साहिबगंज में कोई भी एमवीआइ (मोटर व्हैकिल्स इंस्पेक्टर) नहीं है. दुमका में पदस्थापित सहित संताल परगना के पांच जिले के प्रभारी एमवीआइ के 29 फरवरी को सेवानिवृत होने के बाद सभी छह जिला एमवीआइ विहीन हो […]
देवघर : जिला परिवहन विभाग के पास संताल परगना के छह जिला देवघर सहित दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा एवं साहिबगंज में कोई भी एमवीआइ (मोटर व्हैकिल्स इंस्पेक्टर) नहीं है. दुमका में पदस्थापित सहित संताल परगना के पांच जिले के प्रभारी एमवीआइ के 29 फरवरी को सेवानिवृत होने के बाद सभी छह जिला एमवीआइ विहीन हो गया है. एक आंकड़ा के मुताबित पिछले 25 दिनों के दौरान करीब पांच हजार वाहनों का निबंधन लंबित है.
साथ ही करीब पांच सौ ड्राइविंग लाइसेंस अटका पड़ा है. शो-रूम से सेल लेटर जारी होने के बाद 15 दिनों के अंदर कॉमर्शियल वाहनों का निबंधन अनिवार्य है. अन्यथा विलंब होने पर वाहन मालिकों को जुर्माना देने का प्रावधान है. विभागीय नियम पर गौर करें तो 15 दिनों से अधिक होने पर 25 फीसदी, 30 दिन से अधिक होने पर 50 फीसदी, 60 दिन से अधिक होने पर 100 फीसदी व 90 दिन से अधिक होने पर 200 फीसदी जुर्माना का प्रावधान है. ऐसे में सरकार एवं विभागीय कमियों का खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ेगा. संताल परगना के सभी जिले में कब तक नये एमवीआइ आयेंगे, इस पर अब भी संशय की स्थिति है.
एक्सिडेंटल व वीवीआइपी के आगमन पर होती है परेशानी
एमवीआइ के कार्यरत नहीं रहने पर कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुख्यत: कॉमर्शियल टैक्स भुगतान के साथ-साथ एक्सिडेंटल केस, वीवीआइपी के आगमन के वक्त काफिले में चलने वाले वाहनों की जांच की जिम्मेदारी एमवीआइ की होती है. कुछ दिन पूर्व सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू संताल दौरे पर आयी थी. उस वक्त धनबाद के एमवीआइ को वाहनों की जांच के लिए बुलाया गया था. संताल परगना में यह कोई नयी बात नहीं है. इससे पूर्व भी 2014 में करीब एक माह तक एमवीआइ का पद खाली रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement