देवघर/जसीडीह: बोढ़निया गांव के निवासी अगवा राजेश यादव के मोबाइल से सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल आया. उसने मां देवयंती देवी से बात करने की इच्छा जाहिर की. गांव का उक्त व्यक्ति दौड़े-दौड़े उसका घर पहुंचा और मां से राजेश को बात कराया.
राजेश की मां के अनुसार पुत्र से बात कर थोड़ी संतुष्टि हुई है. उसने कहा कि हमलोगों को कार्यस्थल से पैदल धबाना लाया. वहां खड़ी चार पहिया वाहन पर बैठा कर सभी को ले गया. फिलहाल नरगंजो जंगल में रखा है.
सभी ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. मां को राजेश ने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि सभी लोगों को अच्छे से रखा है. किसी के साथ कोई गलत सलूक नहीं किया गया है.