– 10 लाख में ट्रेन बुक, सफर में भोजन व मिनरल वाटर की रहेगी व्यवस्था
– 28 की रात नौ बजे देवघर स्टेशन से खुलेगी ट्रेन
– रांची में संतालपरगना के कार्यकर्ताओं के ठहरने व खाने-पीने के प्रबंघ
देवघर : रांची में 29 दिसंबर को आहूत विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सुनने के लिए संतालपरगना से तकरीबन 40-50 हजार कार्यकर्ता जायेंगे. इसके लिए भारतीय राजनीति की इतिहास में पहली बार कार्यकर्ताओं के विशेष ट्रेन की व्यवस्था भाजपा ने किया है.
संतालपरगना के कार्यकर्ताओं के लिए देवघर और पीरपैंती से एक-एक विशेष ट्रेन 28 को खुलेगी. इस ट्रेन में 18+2 डिब्बे रहेंगे. सांसद निशिकांत दुबे ने तैयारी की जानकारी देते कहा है कि रैली में कार्यकर्ता बाराती की तरह जायेंगे. उन्हें ट्रेन में भोजन व मिनरल वाटर तो मिलेगा ही.
रांची पहुंचने पर वे सभी को रिसीव करेंगे. रांची में कार्यकर्ताओं के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था है. जब रैली खत्म होगी तो रांची स्टेशन से पुन: सभी उसी विशेष ट्रेन से देवघर और पीरपैंती के लिए रवाना होंगे. ट्रेन में ही रात को भोजन व पानी की व्यवस्था है.
उधर पार्टी के मुकेश पाठक ने जानकारी दी है कि सांसद की ओर से देवघर से एक ट्रेन के लिए रेलवे को दस लाख रुपये जमा करा दिया गया है. इसलिए कार्यकर्ता आराम से रांची के लिए देवघर, जसीडीह और मधुपुर से ट्रेन पकड़ सकेंगे.
जसीडीह होकर रांची जाने वाली हर ट्रेन में अतिरिक्त कोच : सांसद ने कहा कि जसीडीह से होकर रांची जाने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगेंगे ताकि हर ट्रेन से कार्यकर्ता रैली में पहुंच सकें. जैसे पाटलिपुत्र, मौर्या, बैद्यनाथधाम इंटरसिटी, दुमका-रांची इंटरसिटी सहित तमाम ट्रेनों में सुविधा रहेगी.
रांची की रैली से होगा झारखंड में चुनावी शंखनाद : सांसद ने कहा कि पूर्व सीएम अजरुन मुंडा और प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र रैली की तैयारी को लेकर संताल का दौरा कर रहे हैं. 23 से वे संतालपरगना के तमाम प्रखंडों का दौरा करेंगे. और लोगों को रैली में आमंत्रण देंगे. उनका दौरा 23 से शुरू होगा. रैली खत्म होने तक वे झारखंड में रहेंगे. इस अवसर पर मुकेश पाठक, राकेश रंजन बुलबुल, संतोष उपाध्याय, सीताराम पाठक, नारायण दास, संजय राय, देवता पांडेय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
गीता कोड़ा की कांग्रेस में इंट्री से कांग्रेस का चेहरा उजागर : सांसद ने कहा कि गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो रही है.
इससे साफ हो गया है कि मधु कोड़ा के बहाने कांग्रेस ने इस राज्य में लूट-खसोट किया. अब वैसे नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. अब जो झामुमो के साथ समझौते वाली सरकार बनी है. कांग्रेस हेमंत सोरेन को दूसरा मधु कोड़ा बना रही है.