Advertisement
निशान शोभा यात्रा निकाल कर भक्त चले खाटूधाम
देवघर : देवघर से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को खाटू धाम रवाना हुआ. इस अवसर पर कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें भक्त हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते मंडल परिसर से निकले. शोभा यात्रा बजरंगी चौक, धोबिया टोला, बड़ा बाजार, आजाद चौक, टावर […]
देवघर : देवघर से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को खाटू धाम रवाना हुआ. इस अवसर पर कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें भक्त हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते मंडल परिसर से निकले. शोभा यात्रा बजरंगी चौक, धोबिया टोला, बड़ा बाजार, आजाद चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी आदि का भ्रमण करते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन से जसीडीह पहुंच कर अनन्या एक्सप्रेस से राजस्थान के खाटू के लिए रवाना हुए. इस दौरान खाटू नरेश के जयघोष से पूरा शहर गूंजायमान रहा. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
भजन-कीर्तन का आयोजन
शोभायात्रा से पूर्व बाबा की ज्योत जला कर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहर सुल्तानियां ने गणेश वंदना गजानन आपकी दरकार है… से की. इसके बाद हनुमान, भगवान शिव व भगवान श्याम के भजन प्रस्तुत किये गये. इसमें आयो फागन मेलो बाबा म्हारो हेलो…, चालो खाटूधाम भक्ता ना संग लेलो…, हे महावीर बजरंग बली…, तेरी याद सताती रहती है…, याद आती है हमें घनश्याम…, खाटूवाले हमें बुला ले एक बार खाटूधाम… आदि भजनों को प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. इसे सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, श्याम सुंदर सौंथालिया, शिव सर्राफ, सचिन सुल्तानियां, त्रिपुरारी पांडेय, सुनील अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
ये लोग गये खांटूधाम
देवघर से मनोज झाझरिया, सुनीता झाझरिया, रीता अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, बंटी झाझरिया, अभिषेक सिंघानियां, सोनू गुटगुटिया, विनय गुटगुटिया, रवि खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, आनंद झुनझुनवाला, प्रीति हिसारिया, कान्हा हिसारिया, गोलू गुटगुटिया, माधव गुटगुटिया आदि 30 से अधिक श्रद्धालु खाटूधाम गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement