Advertisement
प्रभात खबर आपके द्वार. केचुवाबांक के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या,कहा- हम गरीबों की कोई नहीं सुनता
केचुवाबांक में प्रभात खबर आपके द्वार काय्रक्रम में लोगों बेबाकी से अपनी बातों को रखा. वक्त था व दस्तूर भी तो ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्याओं से रूबरू कराया. बुनियादी समस्याओं के समाधान नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकािरयों से लोग नाराज भी दिखे. राशन कार्ड, शौचालय, पेयजल, गंदगी आदि ग्रामीणों की समस्याओं में शुमार […]
केचुवाबांक में प्रभात खबर आपके द्वार काय्रक्रम में लोगों बेबाकी से अपनी बातों को रखा. वक्त था व दस्तूर भी तो ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्याओं से रूबरू कराया. बुनियादी समस्याओं के समाधान नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकािरयों से लोग नाराज भी दिखे. राशन कार्ड, शौचालय, पेयजल, गंदगी आदि ग्रामीणों की समस्याओं में शुमार थी.
सारठ: प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल गांव केचुवाबांक में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी. गांव में समस्याओं का अभाव दिखा. पंचायतीराज में भी गांव की मुलभूत समस्याओं का निदान नहीं होने पर ग्रामीणों में निराशा देखी गयी.
मुख्य समस्या
ग्रामीणों के अनुसार गांव मे स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं है. गरमी के दिनों में पेयजल की समस्या होती है. जलमीनार द्वारा जलापूर्ति नहीं होने के कारण एक बड़ी आबादी पानी के लिए तरस रही है. लोगों ने गांव में जलमीनार की आवश्यकता बतायी, ताकि घरों में शुद्ध पानी आपूर्ति हो सके.
ये भी है समस्या: ग्रामीणों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड के तहत कई परिवारों का नहीं बना है.
शौचालय भी पर्याप्त नहीं हैं. बताया कि कइयों को सिर्फ चावल मिलता है, केराेसिन तेल नहीं. कई गरीब परिवारों को आवास नही मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement