क्लिनिक के प्रबंध निदेशक ध्रुव प्रसाद साह ने बताया कि उक्त जांच शिविर में घुटना दर्द समेत सुगर, बीपी, लकवा, मोटापा, बाबासीर, थॉयराइड, हर्ट व अन्य बीमारियों से ग्रसित करीब तीन सौ मरीज पहुंचे.
मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया. वहीं कई मरीजों का उपचार भी किया गया. ध्रुव ने बताया कि सात दिनों तक कोरिया मेड उपकरण से डेमो किया जायेगा. इस उपकरण द्वारा मरीजों के शरीर का सिस्टम ठीक किया जाता है. शरीर के सिस्टम ठीक होने से स्वत: बीमारियां समाप्त हो जाती है. इस मशीन से बिना दवा व बिना इंजेक्शन के मरीजों को उपचार किया जाता है.