15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव बारात में आयेंगे लाखों लोग

महाशिवरात्रि. विभिन्न जिलों के भक्तों को िकया जा रहा अामंत्रित बाबा भोलेनाथ की बारात अद्भुत होगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. संताल के विभिन्न जिलों में शिव बारात का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इससे लाखों लोगों के बाबा नगरी पहुंचने की संभावना है. बारात रुट को सजाने का काम अंतिम चरण में […]

महाशिवरात्रि. विभिन्न जिलों के भक्तों को िकया जा रहा अामंत्रित
बाबा भोलेनाथ की बारात अद्भुत होगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. संताल के विभिन्न जिलों में शिव बारात का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इससे लाखों लोगों के बाबा नगरी पहुंचने की संभावना है. बारात रुट को सजाने का काम अंतिम चरण में है.
देवघर :महाशिवरात्रि पर सात मार्च को बाबा नगरी में शिव बारात निकाली जायेगी. इस दिन बाबाधाम में देवलोक का नजारा देखने को मिलेगा. बाबा की बारात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गणेश, श्याम कार्तिक, इंद्र, नारद ऋषि, कश्यप ऋषि आदि ऋषियों के अलावा भूत-बेताल, डाकिन-किचिन, हाथी, घोड़ा, ऊंट आदि शामिल होंगे.
शिवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वावधान में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. लाउडस्पीकर से देवघर जिला के अन्य प्रखंडों के अलावा आसपास के जिलों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सुबह होते ही एसबी राय रोड स्थित शिवरात्रि महोत्सव समिति कार्यालय से प्रचार तंत्र निकल जाती है. पूरा शहर जय शिव से गूंज रहा है. शहर को भव्य लाइट से सजाया जा रहा है. बारात रूट के पालिका बाजार में विद्युत संचालित दो झांकी, शिक्षा सभा चौक पर एक, मदरसा के निकट दो व बाजला चौक पर एक झांकी लगायी गयी है. इसके अलावा अन्य जगहों में सजावट का सामान लगाने का काम जारी है.
नये रूप में दिखेगी शिव बारात
समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े ने बताया कि इस बार भक्तों को शिव बारात नये लुक में दिखेगा. कई नयी-नयी झांकी को शामिल किया जायेगा. कुछ कलाकारों को बदला गया है. चंड-मुंड दैत्य मुख्य आकर्षक रहेगा. बारात में शामिल होने के लिए पांच मार्च की रात तक हाथी आ जायेंगे.
बाबा मंदिर में होगा कार्यक्रम
महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें देवघर के जाने-माने गायकों के अलावा दरभंगा के प्रसिद्ध गायक सह अनूप जलोटा के शिष्य मिथिलेश मिश्र भजन प्रस्तुत करेंगे.
बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा से की जायेगी. इस बार छत्तीसगढ़ से विमान आयेगा. वह दिन में ही मंदिर का 11 बार परिक्रमा कर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेगा. इसे सफल बनाने में मार्कण्डे जजवाड़े, मंटू नरौने, परिमल ठाकुर, लक्ष्मी प्रसाद, नवीन धन खवाड़े, सुनील अग्रवाल, रवि नरौने, राज कुमार शर्मा, ताराचंद जैन, हनुमान केसरी, कमल हमीरवासिया, सरोज करमहे, उत्तम आचार्य जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें