हरकत में आया प्रशासन, एक पर प्राथमिकी
Advertisement
कार्रवाई. बालू उठाव में अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायत
हरकत में आया प्रशासन, एक पर प्राथमिकी डीसी के निर्देश पर हुई जांच खनन पदाधिकारी ने संवेदक ओमप्रकाश पर दर्ज करायी प्राथमिकी देवघर : मानकों को ताक पर रखकर नदियों की बंदोबस्त सीमा के बाहर जाकर बालू उठाव करने के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर डीसी अरवा राजकमल ने कार्रवाई की. डीसी के निर्देश पर […]
डीसी के निर्देश पर हुई जांच
खनन पदाधिकारी ने संवेदक ओमप्रकाश पर दर्ज करायी प्राथमिकी
देवघर : मानकों को ताक पर रखकर नदियों की बंदोबस्त सीमा के बाहर जाकर बालू उठाव करने के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर डीसी अरवा राजकमल ने कार्रवाई की. डीसी के निर्देश पर सहायक खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती द्वारा जांच के बाद अजय नदी की पुनासी पंचायत स्थित तेतरिया घाट के बंदोबस्तधारी ओमप्रकाश(बिलासी) पर जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है.
सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद जसीडीह थाना कांड संख्या 44/16 में धारा 4/5 54(1)व (2) झारखंड माइनिंग एंड मिनरल एक्ट 379 के तहत ओमप्रकाश पर अवैध ढंग से बालू खनन का मामला दर्ज किया गया है.
तेतरिया में बंदोबस्ती व मंझियाना में खनन
डीसी के निर्देश पर खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती 24 फरवरी को देवघर अंचल के अमीन के पुनासी पंचायत की अजय नदी स्थित तेतरिया बालू घाट पर स्थल जांच के लिए पहुंचे. तेतरिया मौजा के दाग नंबर 169 का बालू घाट ओमप्रकाश के नाम से बंदोबस्त है. जांच में पाया गया कि तेतरिया मौजा के दाग नंबर 169 पर पुनासी मुख्य नहर एवं मिट्टी पत्थर वर्षों से रखा पड़ा हुआ है.
उक्त स्थल पर बालू नहीं के बराबर है. खनन पदाधिकारी ने जांच में पाया कि वर्तमान में तेतरिया के दाग नंबर 169 से बालू का उठाव नहीं हो रहा है, बल्कि अन्य मौजा मंझियाना से बालू उठाव हो रहा है. जांच रिपोर्ट के अनुसार ओमप्रकाश द्वारा अवैध ढंग से मंझियाना मौजा से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसी जांच रिपोर्ट पर एफआरआर दर्ज किया गया.
अन्य घाटों में भी यही स्थिति
निर्धारित सीमा के बाहर अधिक मनमाने स्थान से बालू का देवघर की अन्य नदियां से हो रहा है. देवघर प्रखंड के अजय नदी स्थित धरवाडीह घाट, चांदडीह के दोरही घाट, संग्रामलोढ़िया घाट, जियाखाड़ा व चांदन नदी के घाटों में भी मानकों की अनदेखी कर बालू का उठाव हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement