17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में उठी बासुकिनाथ में पुलिस बैरक निर्माण की मांग

बासुकिनाथ : जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान बासुकिनाथ में पुलिस बैरक निर्माण कराने का मामला सदन में उठाया. विस अध्यक्ष एवं सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में पुलिस को एक माह तक बासुकिनाथ के आसपास सभी विद्यालयों में ठहराया जाता […]

बासुकिनाथ : जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान बासुकिनाथ में पुलिस बैरक निर्माण कराने का मामला सदन में उठाया. विस अध्यक्ष एवं सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में पुलिस को एक माह तक बासुकिनाथ के आसपास सभी विद्यालयों में ठहराया जाता है. विद्यालय में एक माह तक बच्चों की पढ़ाई बाधित रहती है. शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन होता है.

सरकार इस मुददे को संज्ञान में ले तथा बासुकिनाथ में पुलिस बैरक निर्माण की दिशा में अविलंब पहल करे जिससे क्षेत्र में सावन के महीने में भी पठन-पाठन सुचारू रूप से चलते रहे. वहीं सदन में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बजटीय भाषण में कृषि के क्षेत्र में जमीनी काम का चयन करने व उसमें सुझाव देने के लिए कांग्रेस के विधायक बादल पत्रलेख को समर्पित किया. किसानों की समस्याओं को लेकर बादल ने कई अहम् मुद्दे को सदन में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें