21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की सरगरमी तेज, विपक्ष बना रहा भाजपा को घेरने की रणनीति

देवघर: गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की सरगरमी तेज होती जा रही है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इस उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. एक ओर जहां भाजपा अपनी सीटिंग सीट को बचाने के लिए स्व रघुनंदन मंडल के असामयिक निधन […]

देवघर: गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की सरगरमी तेज होती जा रही है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इस उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. एक ओर जहां भाजपा अपनी सीटिंग सीट को बचाने के लिए स्व रघुनंदन मंडल के असामयिक निधन के सेंटीमेंट को भुनाने के लिए उनके बेटे को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष इस बार भाजपा को गोड्डा में कोई मौका नहीं देना चाह रही है.

इसलिए विपक्ष भी एक कद्दावर उम्मीदवार के नाम पर आमसहमित बनाने में जुटा है. पक्षी दलों में झामुमो, राजद, कांग्रेस, झाविमो और अन्य गैर भाजपा दल एक मंच पर आकर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. बिहार की तर्ज पर सर्वसम्मति से उम्मीदवार देने के लिए दलों के बीच हाइ-लेबल पर बातचीत भी चल रही है.

गोड्डा पर राजद कर रहा मजबूत दावेदारी
गोड्डा विधानसभा सीट पर राजद मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है. उसके उम्मीदवार के रूप में संजय प्रसाद यादव का नाम जोर-शोर से उछल रहा है. क्योंकि पिछले चुनाव में राजद दूसरे नंबर पर रहा था. इससे पूर्व भी गोड्डा सीट पर राजद का कब्जा रहा है. यही कारण है कि राजद के शीर्ष नेता झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, झामुमो के शीर्ष नेता हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत कर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जाता है कि राजद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और अन्नपूर्णा देवी को इस मुहिम में लगाया गया है.
संताल परगना में झामुमो मजबूत स्थिति में है. इसलिए प्राथमिकता होगी कि गोड्डा से झामुमो उम्मीदवार दे. लेकिन गोड्डा में भाजपा को घेरना है. भाजपा को शिकस्त देने के लिए झामुमो राजनीतिक परिस्थिति को भी ध्यान में रखेगी. इसके लिए बजट सत्र के बाद पार्टी गोड्डा चुनाव को लेकर रांची में बैठक करेगी. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भावना से पार्टी अवगत होगी.
-सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो
झाविमो इस पर पार्टी फोरम में विचार करेगी. चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. समय और राजनीतिक परिदृश्य के अाधार पर पार्टी निर्णय लेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का भी पूरा खयाल रखा जायेगा. कौन होगा उम्मीदवार या पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी या नहीं. इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
-प्रदीप यादव, विधायक सह प्रधान महासचिव, झाविमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें