21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के लिए परिचय पत्र पहनना अनिवार्य

देवघर: देवघर में मैट्रिक की परीक्षा में निर्धारित 45 केंद्रों पर 16609 एवं इंटरमीडिएट के 19 केंद्रों पर 10155 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में पारदर्शिता बरतने एवं सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों के लिए परिचय पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. किसी भी सूूरत में वे बगैर परिचय पत्र के परीक्षा हॉल […]

देवघर: देवघर में मैट्रिक की परीक्षा में निर्धारित 45 केंद्रों पर 16609 एवं इंटरमीडिएट के 19 केंद्रों पर 10155 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में पारदर्शिता बरतने एवं सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों के लिए परिचय पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. किसी भी सूूरत में वे बगैर परिचय पत्र के परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर सभी प्रकार के मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षार्थियों की शारीरिक मुश्किलों को देखते हुए अब तक दो परीक्षार्थियों को राइटर उपलब्ध कराया गया है. विभागीय स्तर पर परीक्षा केंदों पर उपलब्ध कराये गये संसाधन के अलावा सभी आवश्यक तैयारी कर मॉनिटिरंग मंगलवार को किया गया.

कहते हैं डीईओ
केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को परिचय पत्र लगाना अनिवार्य है. मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है. गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.’
– उदय नारायण शर्मा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें