मधुपुर: एक तरफ जहां मोहनपुर एमएमएस कांड का पटाक्षेप भी नहीं हो सका था कि वहीं मधुपुर की एक प्राइवेट शिक्षिका का ईल एमएमएस तैयार कर शरारती तत्वों ने सोशल साइट फेसबुक पर जारी कर दिया. उक्त एमएमएस में न सिर्फ शिक्षिका की ईल तसवीर है, बल्कि उसके पिता के नाम सहित पूरे पता को भी अपलोड कर दिया है. हालांकि अब तक मामले की शिकायत थाने व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को पीड़िता और उसके परिजनों ने नहीं दी है. किसी दूसरे माध्यम से एसडीपीओ तक इसकी सूचना पहुंची है.
जानकारी हो कि फेसबुक पर 15 दिसंबर से ही एमएमएस का खेल चल रहा है. एमएमएस को सैकड़ों लोग अब तक देख चुके हैं. इसे न सिर्फ लोग शेयर कर रहे हैं, बल्कि उक्त वीडियो का सीडी भी तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पीड़िता मधुपुर के एसआर डालमिया रोड की रहने वाली है. वीडियो में एक युवक भी है. पूरा वीडियो किसी कमरे में बनाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त वीडियो को हाइटेक मोबाइल के जरिये तैयार किया गया है. लगता है कि
पीड़िता को ब्लैकमेल करने की नीयत से ही किसी ने ऐसा किया है. फेसबुक पर जारी एमएमएस साइबर क्राइम सहित फोटो एक्ट के उल्लंघन को दर्शाता है. उक्त ईल एमएमएस किसके द्वारा तैयार कर फेसबुक पर डाला गया है, यह जांच का विषय है.